Header Ads

test

यातायात पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वाले 18 वाहन चालकों पर की कार्यवाही

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-



पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर इंटरसेप्टर व्हीकल का उपयोग करते हुए निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वाले वाहन

चालकों पर कार्यवाही की गई है कार्यवाही के दौरान ऐसे 18 चालकों  पर चालान करते हुए 18000₹ समन शुल्क वसूल किया गया है साथ ही यातायात पुलिस द्वारा राहगीरों को निर्धारित एवं नियंत्रित गति सीमा में ही वाहन चलाने हेतु जागरूक किया जा रहा है व आज 200 राहगीरों को नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे पर लगे संकेत चिन्हों के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके पालन की अपील की गई ताकि तेज गती /लापरवाही पूर्वक व यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ज्ञात हो कि इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से वाहनों की फोटो एवं सडक पर चलने के दौरान उनकी  गति की सटीक एवं प्रमाणित जानकारी प्राप्त होती है इसी को आधार बनाकर निर्धारित गति सीमा से तेज गति में वाहन चलाने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है  संपूर्ण कार्यवाही के दौरान सूबेदार गौर  के साथ  कार्यवाहक उप -निरीक्षक- आर. डी. हरियाले, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक -बसंत चौधरी एवं कपिल अग्रवाल ,प्रधानआरक्षक- महेश शर्मा,आरक्षक अभिषेक साध, आरक्षक -विमल लौवंशी, होशियार सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं