Header Ads

test

ग्वालियर पुलिस की सायबर सेल ने माह दिसम्बर में खोजे 10 लाख 24 हजार रूपये कीमत के 54 मोबाइल

मोबाइल वापस मिलने पर मोबाइल मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

ग्वालियर दिनांक 01.01.2022:-


पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे को मोबाइल गुम होने संबधी आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे थे। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हें ट्रेस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व / अपराध) श्री राजेश डण्डौतिया को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा सायबर सेल को ग्वालियर जिले से गुम हुये मोबाइलों को ट्रेस कर शीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किया ।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर श्री दामोदर गुप्ता एवं प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुये संबंधित विभिन्न कम्पनी के मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया। 


बरामद मोबाइलों में एक्स आर्मीमेन, किसान, छात्र, मजदूर, गृहणी आदि के थे। इनमें से कुछ आवेदक ऐसे भी थे जिन्होने पुनः मोबाइल खरीद ही नही पाया। मोबाइल वापस मिलने पर इन मोबाइल धारकों के चहरे पर पुनः मुस्कान आ गई। सायबर सेल की टीम ने कार्य करते हुये विगत 1 माह दिसम्बर 2021 में एप्पल, ओपो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के 10 लाख 24 हजार रूपये कीमत (लगभग) कुल 54 मोबाइलों को खोज कर मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किये। मोबाइल मालिकों द्वारा अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम को मोबाइल खोज करने के लिए धन्यवाद एवं आशीर्वाद दिया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरष्कृत करने की घोषणा की है।


सराहनीय भूमिका : उक्त मोबाइलों को खोजने में सायबर सेल में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं