यातायात पुलिस ग्वालियर ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान
दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने निकाली हेलमेट रैली
ग्वालियर। 30.12.2021:-
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक श्हर (मध्य / यातायात) श्रीमती हितिका वासल, भापुसे के मार्गदर्शन में ग्वालियर शहर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज दिनांक 30.12.2021 को यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा फूलबाग से पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर तक "हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन कराया गया।
रैली का शुभांरभ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा फूलबाग चौराहे से किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश बाबू अन्नोटिया, विक्रम सिंह कनपुरिया, निरीक्षक यातायात बैजनाथ प्रजापति, निरीक्षक कुलदीप राजपूत के साथ यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। यातायात पुलिस की इस रैली का मुख्य उद्देश्य दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालको में हेलमेट के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा सडक दुर्घटना में होने वाली जनहानी को रोकना है। यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा विगत कुछ दिनों से शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एंव सुव्यवस्थित बनाने के लिये अभियान चलाकर निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
आज पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक, शहर (मध्य / यातायात) के साथ मिलकर शिंदे की छावनी पर हटाये गये अतिक्रमण निरीक्षण किया गया । का तउपरांत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने •रामदास घाटी स्थित होकर जोन पहुॅचकर वहाँ लगे फल व सब्जी के ठेले वालों के बातचीत की तथा यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के संबंध में उनकी राय जानी, साथ ही सभी ठेले वालों से हॉकर्स जोन में ही ठेले लगाकर बिक्री करने के लिये समझाइश दी। अति० पुलिस अधीक्षक, शहर (मध्य / यातायात) द्वारा जयेन्द्रगंज क्षेत्र में यातायात बल मय क्रेन के साथ भ्रमण कर उक्त क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करवाई करने के साथ-साथ ही उन्हें भविष्य में अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने की समझाइश दी। यातायात पुलिस द्वारा शहर में शहर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों का पालन कराने के उपरोक्त अभियान निरन्तर जारी रहेगें।
Post a Comment