दिनारा पुलिस की सक्रिय कार्यवाही,खुदावली रोड चिली तिराहा के पास से आरोपी अवैध शराब का परिहवन करते पकड़े
शिवपुरी (दिनारा):- संतोष सावला
दिनांक 26.12.2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय प्रवीण भूरिया के निर्देशन एवं श्रीमान एस डी ओ पी महोदय करैरा जी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 26.12.202 थाना प्रभारी उप निरी. संतोष भार्गव दिनारा एवं चौकी प्रभारी धनरा सउनि सतीश जयंत को निर्देशित किया कि खुदावली रोड चिरली तिराहा दो लोग अवैध रूप से शराब ले जा रहे है मुखबिर सूचना पर से फोर्स, प्र. आर. दीपक उपाध्य य, प्र.आर. अशोक तिवारी, प्र. आर. भीकम सिंह, आर. 130 अंकित, आर. 795 रामअवतार के साथ चैकिंग लगाई गई और चैकिंग के दौराने दो व्यक्ति मोटर साईकिल पर देशी प्लेन शराब की सात पेटियों के साथ मय मोटर साईकिल क्रं. एम.पी. 33 एम.ई. 4234 के पकड़े गये।
उनके कब्जे से सात पेटियों में से 350 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 22750/- रु. के मिले जिन्हें धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत जप्त कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में उप निरी. संतोष भार्गव थाना प्रभारी दिनारा, चौकी प्रभारी सउनि सतीश जयंत, प्र.आ. अशोक तिवारी, प्र.आर दीपक उपाध्याय, प्र. आर. भीकम सिंह, आर. अंकित सिंह, आर रामअवतार लोधी की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment