कृषि मंत्री श्री पटेल ने जैविक खेती अपनाने के लिये किसानों से अपील की
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों से जैविक खेती अपनाने के लिये अपील की है। उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान बताया कि गुजरात के आणंद में 14 से 16 दिसम्बर तक जैविक खेती पर 3 दिवसीय संगोष्ठी हो रही है। इस संगोष्ठी में 16 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे। उन्होंने किसानों से इस सम्बोधन को देखने व सुनने की अपील की। कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिये शहरीय क्षैत्र की सभी मंडियों में एल ई डी टी वी लगवाने कर व्यवस्था की जा रही है।
Post a Comment