सांसद श्री शेजवलकर ने किया बैजा ताल में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 05 दिसम्बर 2021:-
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने आज रविवार को बैजा ताल में नगर निगम ग्वालियर द्वारा चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का अवलोकन कर श्रमदान किया एवं आम जनों को भी स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने स्वच्छता कर्मियों का उत्साह वर्धन करते हुए पूरे जोश के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सांसद शेजवलकर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर अभी से तैयारी करने तथा शहर वासियों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment