Header Ads

test

पोहरी में रिकॉर्ड गायब होने पर पूर्व समिति प्रबंधक पर एफआईआर:दो साल का ऑडिट नहीं हो सका है-

 शिवपुरी:-रुद्र जैन 


शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग की पैक्स सोसायटी परीछा का दो साल का रिकॉर्ड गायब है। रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराने पर पूर्व समिति प्रबंधक के खिलाफ पोहरी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। दरअसल रिकार्ड उपलब्ध नहीं होने से सोसायटी का दो साल का ऑडिट नहीं हो सका है। पैक्स सोसायटी परिच्छा के वर्तमान सहायक समिति प्रबंधक सत्यवीर यादव ने पोहरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूर्व समिति प्रबंधक उग्र सिंह यादव की डेढ़ साल पहले सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं। उग्र सिंह यादव निवासी परिच्छा द्वारा साल 2018 का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। प्रशासक डीपी राठौर के निर्देश पर उग्र सिंह यादव के खिलाफ पोहरी थाने में शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस ने उग्र सिंह यादव के खिलाफ धारा 381, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि परिच्छा सोसायटी का साल 2018-19 और 2019-20 का ऑडिट नहीं हो सका है। समिति के लेखे जोखे से संबंधित दस्तावेज नहीं होने पर ऑडिट रुका हुआ है। वर्तमान समिति प्रबंधक सत्यवीर यादव का कहना है कि उन्हें तीन-चार माह पहले परीछा का अतिरिक्त चार्ज मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं