पर्यावरण प्रेमियों ने जॉगिंग के साथ चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
रास्ते के पॉलीथीन व कचरा उठाने के लिए स्वयं श्रमदान कर अन्य नागरिकों को भी किया प्रोत्साहित
ग्वालियर दिनांक 27 दिसम्बर 2021 - शहर को साफ, स्वच्छ और हरा भरा करने के लिए एवं आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ग्वालियर के पर्यावरण प्रेमियों ने एक अनोखा अभियान प्रारंभ किया है जिसके तहत पर्यावरण प्रेमी सुबह की जॉगिंग के साथ ही पर्यावरण को भी स्वच्छ करेंगे। अभियान के तहत आज पर्यावरण प्रेमियों ने जिला उद्योग केंद्र के सामने एवं ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन( टेनिस क्लब) सिटी सेंटर, के पास श्रमदान श्रमदान कर पॉलिथीन एवं कचरा एकत्रित किया तथा वहां से निकलने वाले लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। अभियान के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, अपर आयुक्त श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर, उपायुक्त श्री सत्यपाल सिंह चौहान, चंबल टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी एवं आमजन उपस्थित रहे। सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया एवं स्वच्छता अभियान में नगर निगम का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
पर्यावरण बचाओ अभियान के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शरद सिंह कुमरे ने बताया कि इसमें शहर के जिम्मेदार नागरिक, और समाजसेवी शामिल हुए। नगर निगम की स्वच्छता टीम द्वारा विशेष रूप से सहभागिता की गई।
Post a Comment