Header Ads

test

आबकारी विभाग ग्वालियर की शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही

ग्वालियर:-



आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेशानुसार होटल एवं ढाबों द्वारा विक्रय की जाने वाली अवैध मदिरा पर नियंत्रण हेतु तथा शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनाँक 04/12/2021 को कलेक्टर ग्वालियर श्रीमान कौशलेंद्र विक्रम सिंह तथा उपायुक्त आबकारी संभाग ग्वालियर श्रीमान नरेश कुमार चौबे के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी जिला ग्वालियर श्रीमान  संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में वृत्त आंतरिक क्षेत्र, वृत्त क्र-1, 3 के क्षेत्रांतर्गत अवस्थित संदिग्ध  होटल, ढाबों तथा अवैध मदिरा विक्रय स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई।


    इस कार्यवाही में विभिन्न होटल , ढाबों व स्थानों की तलाशी लेने पर  12 पाव देशी मदिरा मसाला, 7 बियर  व  10 ब.ली. हाथभट्टी मदिरा तथा अवैध मदिरा निर्माण सामग्री बरामद हुई। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 5000  रु. है। उक्त कार्यवाही में *मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 02 प्रकरण* पंजीबद्ध किये गए।

  उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक निधि गुप्ता, मोनिका पाठक, रविशंकर यादव, सपना यादव आबकारी मुख्य आरक्षक सुरेश पारासर, शिवनंदन शर्मा, आर. सी. शर्मा , आबकारी आरक्षक संजय भदौरिया , पंकज शर्मा,सुनील सिंह,  सुरेंद्र सोलंकी, प्रकाश सखवार, उत्तम दीक्षित, शिवराज गुर्जर, रवि बघेल, अशोक शर्मा एवं अनुबंधित वाहन चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं