काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्धघाटन कर दिए गए प्रधानमंत्री के उद्वोधन को सीधे प्रसारण में सुना
धूमेश्वर धाम पर दिव्य काशी भव्य काशी के तहत आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के पधाधिकारी
अंकुर जैन( भितरवार)
भितरवार:-
वाराणसी में दिव्य काशी भव्य काशी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए काशी विश्वनाथ धाम के भव्य कॉरिडोर के उद्वघाटन को लेकर धूमेश्वर धाम पर भाजपा ने वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शामिल हुए भाजपा के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ सीधे प्रसारण में प्रधानमंत्री का उद्वोधन सुना।वाराणसी में बनाए गए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के भव्य कॉरिडोर का प्रधानमंत्री द्वारा किए गए भव्य उद्वघाटन कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होने लिए भाजपा संगठन ने रविवार को पूरे देश प्रदेश में जिला स्तर पर प्रमुख शिवालयों में कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसके क्रम में भाजपा जिला ग्रामीण ग्वालियर द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं प्राचीन धूमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बने एक भवन में दिव्य काशी भव्य काशी के तहत एक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मुकेश चौधरी थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा ने की। सभी पदाधिकारियों ने धूमेश्वर धाम पर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर भवन में लगाई स्क्रीन पर वारांणसी से हुए सीधे प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा किए गए श्रीकाशी विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर का उद्घाटन देख उनके उद्वोधन सुने। इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी बीरेन्द्र जैन,भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बृजमोहन गुर्जर,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष गिर्राज धाकड़,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बेताल कुशवाह,मंडल अध्यक्ष नितेश जैन,कार्यक्रम प्रभारी सुरेश उपाध्याय,सह प्रभारी नरेद्र रावत,कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ सीके शर्मा,युवा भाजपा नेता नरोत्तम गुर्जर (बंटी),पूर्व पार्षद गजब सिंह रावत,दीपक भार्गव,पवन सिजोरिया,रमेश पाराशर, धर्मेंद्र चौधरी,पवाया सरपंच मुकेश भार्गव,जयदेव शर्मा, पिंटू अग्रवाल,रामू गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment