तिनका टीम ने जिला स्तरीय जुडो प्रतियोगिता मे की जीत अपने नाम
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
नर्मदा पुरम जिला होशंगाबाद एन ई एस कॉलेज होशंगाबाद मे जिला स्तरीय जुडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया काराटे कोच रितेश तिवारी के द्वारा बताया गया की तिनका सामाजिक संस्था के हरदा जिले के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया जिसमे टिमरनी महाविद्यालय से बालिका वर्ग मे 48+ बेट कैटिगिरी मे शालिनी चौहान,-78कैटिगिरी मे जयश्री पाचौरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही बालक वर्ग मे -60 मे दीपक खरे ने प्रथन स्थान प्राप्त किया आदर्श महाविद्यालय हरदा से सोनी राठौर ने -63 बेट केटीगिरी प्रथम स्थाम प्राप्त किया निम्नलिखित प्रतियोगिता में टिमरनी महाविद्यालय प्रचार्य और प्रशिक्षको का विशेष सहयोग रहा ।
Post a Comment