Header Ads

test

चोरों ने चार सूने घरों को निशाना बनाकर चटकाए ताले

 चोरों की आहट मिलते ही ग्रामीणों ने खदेड़ा

भागते समय सीसीटीवी में कैद हुए चोर,





करैरा (सिरसौद)-: अमोला थाना क्षेत्र सिरसौद में रविवार सोमवार की रात  पांच छः चोरों ने चार सूने घरों को निशाना बनाकर रात्रि करीब 2 बजे ताले चटका दिए ! ताले चटकने की आहाट पाते ही  ग्रामीण अनिल वर्मा को लगते ही मकान मालिक को फोन से सूचना दी जब चोरों की खेराबंदी ग्रामीणों ने की तो ग्रामीणों को आता देख चोर भाग खड़े हुए इसी बीच भागते समय चोरों के चैहरे कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज मैं कैद हो गए ! जिन घरों को चोरों ने निशाना बनाया था उसमें से अमित कुचया पुत्र स्व अमरचंद्र कुचया  के पुश्तैनी सूने घर से ही चोर  टिल्लू मोटर और 200 ग्राम चांदी पर हाथ साफ कर पा पाए !  सीसीटीवी फुटेज मै कैद चोरों की कद काठी के आधार पर अमोला  पुलिस पांच से छः चोरों की तालाश में जुट गई है ! सीसीटीवी में पांच से छः चोर हाथों में लोहे का सब्बल और लठ्ठ लेकर भागते हुए नजर  आए ! चोरो ने जगदीश पुत्र हरप्रसाद गुर्जर ,भानू पुत्र शंकरलाल वर्मा, चतुर सिंह लोधी , अमित कुचया पुत्र स्व अमरचंद्र कुचया के सूने घरों को निशाना बनाया था !

कोई टिप्पणी नहीं