महान पत्रकार होने के बावजूद सदैव सरल दिखाई देते थे मामा जी
प्रेस क्लब एवं मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के सयुंक्त तत्वाधान मे
मूर्धन्य पत्रकार स्व माणिक चंद वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
ग्वालियर:-
आज सोमवार को फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब भवन में दोपहर 3 बजे मूर्धन्य पत्रकार व समाजसेवी स्व माणिक चंद वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के सयुंक्त तत्वाधान मे आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में स्व मामा माणिक चंद वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया । श्रद्धाजंलि सभा का संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर स्वदेश के सम्पादक दिनेश राव ने कहा कि वे बड़े पत्रकार लेखक होने के बावजूद सदैव सरल व सामान्य दिखाई देते थे उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल ने मामा जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि वे एक महान पत्रकार थे तथा जिस विचारधारा को अंगीकार कर उन्होंने अपना लेखन किया उसके प्रति वे सदैव पूर्ण समर्पित रहे। वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे ने कहा कि मामा जी का जीवन पत्रकारों के लिए एक विश्वविद्यालय जैसा है उन्होंने विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी श्रेष्ठ पत्रकारिता के मानदंड स्थापित किये, वरिष्ठ छायाकार विक्रम प्रजापति ने मामा जी को याद करते हुए कहा कि वो छण भुलाये नहीं भूलता जब उन्हें मामाजी जैसे महान पत्रकार का छाया चित्र खींचने का मौका मिला । आभार पत्रकार संघ फोटोग्राफर प्रकोष्ठ के महासचिव रवि उपाध्याय ने व्यक्त किया । इस अवसर पर मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन ग्वालियर इकाई अध्यक्ष माता प्रसाद शुक्ल, मध्यप्रदेश पत्रकार संघ प्रदेश उपाध्यक्ष बच्चन बिहारी, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद शिंदे ,इलेक्ट्रॉनिक् मिडिया प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा,विजय याज्ञिक ,हेम सिंह कुशवाह,धर्मवीर प्रजापति संघ के जिलाध्यक्ष हरीश चन्द्र वरिष्ठ पत्रकारबच्चन बिहारी,रवि यादव,मोहन योगी, फोटोजर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल (छोटू) कोषाध्यक्ष जयदीप सिकरवार, राकेश वर्मा, बिक्रम प्रजापति रविन्द्र् चौहान, शाहिद खान , रघुवीर कुशवाह, विनोद माहूने ,उपस्थित थे।
Post a Comment