लाईन मैन नहर में डूबा, फौजी बना देवदूत
नरवर:-
मदन अग्रवाल
विघुत वितरण केन्द्र नरवर में पदस्थ 61 बर्षीय लाईनमैन वीरेन्द्र कुषवाह को अज्ञात लोगो ने उसके दोनो हाथ बांधकर, पुलिस थाने के पास स्थित मोहनी डैम की दायातट नहर में फैक दिया गया। घटना आज सुबह की बताई जाती है। घटना क्रम के अनुसार अज्ञात व्यक्ति तेजी के साथ प्राप्त 09 के करीब पुलिस थाने के पास स्थित नहर में बहता हुआ देखा जाने पर, कई दर्जन लोग मौके पर एकत्रित हो गये, लेकिन किसी ने भी संबंधित को बचाने की कोषिष नही की - उक्त मौके पर ग्राम सोन्हर निवासी फौजी भोलासिंह ने मगरौनी जाते समय उक्त घटना की जानकारी मिलते ही बिना किसी परिणाम के डूबते हुये को बचाने के लिए नहर के शीतल जल में छलांग लगा दी और संबंधित को अन्य लोगो की मदद से पानी से बाहर निकाला गया उक्त मौके पर लाईन मैन के दोनो हाथ बंधे हुये थे तथा उसकी पहचान वीरेन्द्र कुषवाह के रूप में की गई। पीडित को भौला फौजी एवं अन्य लोगो की मदद से शीघ्र नरवर के स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया एवं उसके पेट में भरा हुआ पानी निकाल कर प्राथमिक उपचार के बाद जयारोग चिकित्सालय ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। उक्त घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्ति द्वारा लाईनमैन की हत्या करने के इरादे से उसके हाथ बांधकर नहर में रखा जाना बताया जाता है।
Post a Comment