यातायात पुलिस ग्वालियर ने नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्व चलाया अभियान
यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर लैफ्ट टर्न फ्री करने हेतु शहरवासियों से की अपील
ग्वालियर 21.12.2021:-
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, भापुसे के निर्देशानुसार यातायात - पुलिस ग्वालियर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रीमती हितिका वासल, भापुसे के मार्गदर्शन
में ग्वालियर शहर के प्रमुख चौराहों / तिराहों पर लैफ्ट टर्न फ्री रखने की समझाइश देने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों की मदद से हजीरा चौराहे पर वाहन चालकों को लैफ्ट टर्न फ्री रखने की समझाइश दी। इस अभियान के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश बाबू अन्नोटिया, विक्रम सिंह कनपुरिया, निरीक्षक यातायात बैजनाथ प्रजापति, निरीक्षक कुलदीप राजपूत तथा निरी0 दर्शन सिंह बिसारिया द्वारा भी वाहन चालकों से लेफ्ट टर्न फ्री रखने की अपील की गई।
आज अति० पुलिस अधीक्षक (यातायात) ग्वालियर एवं एडीएम इच्छित गड़पाले, अति कमिश्नर नगर निगम अतेन्द्र सिंह, एसडीएम अनिल बनवारिया, केशव सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी बहोड़ापुर तथा यातायात पुलिस के अधिकारियों के द्वारा नगर निगम की टीम के साथ शिन्दे की छावनी पर लगने वाले हाथ ठेलों को रामदास घाटी स्थित हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया गया। इसके साथ ही यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा दाल बाजार क्षेत्र के व्यापारियों तथा व्यवसायियों को अपने लोडिंग वाहन नियत पार्किंग स्थलों पर पार्क करने की समझाईश देते हुये उनको पार्किंग स्थलों पर लगवाया। आज ग्वालियर शहर में चलाये गये अभियान के दौरान वाहन चालकों के खिलाफ नो-पार्किंग के तहत चालानी कार्यवाही की गई है। यातायात पुलिस द्वारा शहर में अवरूद्व हो रहे यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिये यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
Post a Comment