कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने लिया मल्टी लेवल पार्किंग का जायजा
सुव्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग शुरू कराई
ग्वालियर 16 दिसम्बर 2021:-
शहर के पुराना बस स्टेण्ड कम्पू पर नगर निगम द्वारा बनाई गई मल्टी लेवल पार्किंग अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है। इस पार्किंग में व्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग शुरू हो गई है। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गत सोमवार को इस मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण किया था। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल ने गुरूवार को मल्टी लेवल पार्किंग का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें 60 से अधिक चार पहिया वाहन (कार) पार्किंग में सुव्यवस्थित ढंग से पार्क हुए मिले।
कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने इस अवसर पर मल्टीलेवल पार्किंग के प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग के 100 मीटर के दायरें में कोई भी वाहन सड़क पर पार्क नहीं होना चाहिए। उन्होंने पार्किंग परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने पर भी विशेष जोर दिया। पार्किंग में 70 चार पहिया वाहन और 150 दुपहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था है। इस मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण 3 करोड़ 93 लाख रूपए की लागत से किया गया है।
ये हैं पार्किंग की दरें
पार्किंग की शुल्क दरें नगर निगम द्वारा कम की गई है। चार घंटे तक साइकिल नि:शुल्क, 12 घंटे तक 10 रूपये एवं 24 घंटे तक 15 रूपये एवं मासिक शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही 4 घंटे तक दो पहिया वाहन का शुल्क 10 रूपये, 12 घंटे तक 20 रूपये एवं 24 घंटे तक 40 रूपये तथा मासिक 500 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं चार पहिया वाहन का पार्किंग शुल्क 4 घंटे तक 30 रूपये, 12 घंटे तक 60 रूपये, 24 घंटे तक 120 रूपये एवं मासिक 1500 रुपए निर्धारित किया गया है।
Post a Comment