Header Ads

test

सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया शोक

डबरा:-



 हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ अन्य 13 लोगों के निधन पर पूरा देश इस समय शोक व्याप्त है ह्रदयविदारक इस हादसे के बाद सोशल मीडिया सहित  सामाजिक संगठन वीर जवानों को भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित कर रहे हैं ।


    इसी क्रम में शुक्रवार को नगर के बल्ला के डेरा स्थित रास जेबी स्कूल में सीडीएस श्री रावत के निधन पर नम आँखों के साथ शोक व्यक्त किया गया और उनके राष्ट्रसेवा एवं बलिदान को याद कर दो मिनिट का मौन धारणकर केंडल जलाकर स्कूल स्टाफ के साथ छात्रों ने भावभीनी श्रद्धांसुमन अर्पित की ।


   इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा ने कहा कि ह्रदयविदारक इस हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर बनी हुई है और हमारे वीर जवान सदैव ही हमारे दिलों में अमर रहेंगे ।  इस मौके पर संस्था डायरेक्टर सुदीप गुप्ता, गोविंद गुप्ता, प्राचार्य श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा, उप प्राचार्य विश्वनाथ सिंह राठोर, जनसंपर्क अधिकारी मदन झा, डेस्क मैनेजमेंट नीतू श्रीवास्तव, कोर्डिनेटर नित्या रावत, सोनल फिरोजिया, जशविन्दर सिंह, सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं