कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने नागरिकों से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि 16 दिसम्बर को जिले में कोविड-19 विशेष टीकाकरण महाअभियान का आयोजन जिला प्रशासन व जनसहयोग से आयोजित होगा। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक नागरिकों को कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जायेगा। इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 145 टीकाकरण केन्द्र बनाए गये है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे नागरिक जिन्होंने पहला टीका लगवा लिया है वे निर्धारित अंतराल के बाद दूसरा टीका भी अनिवार्य रूप से लगवाएँ। कोविड के दोनों टीके लगवाने से ही कोरोना से पूर्ण सुरक्षा मिल सकती है। उन्होने कहा कि कोविड के संक्रमण के बचाव के लिए इस समय में भी हमें सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा है कि हमें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाईजेशन की अनिवार्यता को स्वीकारते हुए कोविड से बचाव के अनुकूल व्यवहार करना होगा। उन्होने बताया कि कोविड से बचाव के लिये 28 दिनों के अंतराल से कोवैक्सिन का दूसरा टीका और 84 दिनों के अंतराल से कोविशील्ड का दूसरा टीका लगाया जाता है। जिन नागरिकों के दूसरे टीके की समयावधि पूर्ण हो गई है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर अनिवार्य रूप से दूसरा टीका भी लगवाएँ, यह दोनों ही टीके कोरोना से बचाव की ढाल है।
Post a Comment