Header Ads

test

लाइनमैैन की ईलाज के दौरान मौत

शिवपुरी(नरवर):- मदन अग्रवाल


विधुत वितरण केन्द्र नरवर में पदस्थ लाइनमैन वीरेन्द्र कुशवाह को गत दिवस बी.एस एफ जवान ब्रजेश सिंह भोला द्वारा, दांया तट नहर से बाहर निकाल कर उसे इलाज हेतु ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जिसकी चार दिन की जिदंगी व मौत के संघर्ष के वाद इलाज के दौरान मौत हो गई। उक्त घटना को लेकर विधुत विभाग, कुषवाह समुदाय के अलावा सम्पूर्ण नगर में शोक माहौल व्याप्त हो गया है। कुषवाह के दुःखद निधन पर सैकडो लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

कोई टिप्पणी नहीं