Header Ads

test

डॉ संजय धवले और केपी श्रीवास्तव की युगल प्रदर्शनी प्रेरणा दायक - श्रीमती जयती सिंह

कला समारोह के तृतीय चरण में युगल प्रदर्शनी का शुभारंभ

ग्वालियर 30 दिसंबर 2021:-


रंग शिल्प समिति एवं ग्वालियर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वाधान में 19 दिसंबर से प्रारंभ 15 दिवसीय कला समारोह के तीसरे चरण में  ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने गुरुवार शाम रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर बैजाताल पर नवनिर्मित कला दीर्घा में डॉक्टर संजय धवले और केशव प्रसाद श्रीवास्तव की युगल प्रदर्शनी का भव्य समारोह में उद्घाटन किया। 


उन्होंने प्रदर्शनी को प्रेरणादायक निरूपित करते हुए नगर के कलाकारों को कला आयोजनों में ग्वालियर स्मार्ट सिटी के भरपूर सहयोग का आश्वासन दियाl उन्होंने रंग  शिल्प संस्था  के प्रयासों को साधुवाद देते हुए नियमित कला कार्यक्रमों के आयोजन का कैलेंडर बनाने और उस पर अमल करने का सुझाव दिया l


श्रीमती जयति सिंह ने पूरी गंभीरता से रूचि लेते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा दोनों कलाकारों के कामों की मुक्त कंठ से प्रशंसा कीl  कला में गहरी पैठ रखने वाली श्रीमती सिंह ने पेंटिंग और मूर्तियों का बारीकी से अवलोकन किया।  उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी में श्री के पी श्रीवास्तव की 23 पेंटिंग और 14 मूर्तियां तथा डॉ संजय धवले की 16 पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं l इन  कलाकृतियों में  विषयों और रंगों की विविधता, जीवन और कुदरत का सुंदर चित्रण मिलता है l  समकालीन कला दृष्टि से देखे तो इनमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति का अनोखा सौंदर्य दृष्टव्य है l  प्रदर्शनी 3 जनवरी तक दर्शकों के लिए प्रातः 11:00 बजे से  शाम 7:30 बजे तक खुली रहेगी l


उद्घाटन अवसर पर नगर के  मूर्धन्य कलाकार ,कला शिक्षक, छात्र और नगर के गणमान्य कला प्रेमी नागरिक उपस्थित थे l

कोई टिप्पणी नहीं