Header Ads

test

काईम ब्रांच ने पंचायत चुनाव के लिये बनाई जा रही 194 पेटी देशी शराब कीमती 09 लाख रूपये की जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

लगभग तीन लाख का वारादात व टाटा सफारी वाहन को किया जप्त

ग्वालियर 20.122021:-



पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब बनाने व बैचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरन पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को दिनांक 19.12.2021 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पनिहार क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर ओ.पी. से अवैध शराब बनाई जा रही है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) ग्वालियर राजेश दण्डोतिया को काईम ब्रांच की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। तस्दीक उपरान्त अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) ग्वालियर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक (देहात) जयराज कुबेर के सहायोग से काईम ब्रांच व थाना पनिहार की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गई।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर एवं विजय भदौरिया तथा एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना के मार्गदर्शन में दिनांक 19/20.12.2021 को रात्रि में थाना प्रभारी काईम ब्रांच दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में काईम ब्रांच के उप निरीक्षक नरेन्द्र सिसोदिया को काईम ब्रांच टीम के साथ तस्दीक हेतु भेजा गया था। तस्दीक उपरान्त काईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना पनिहार के टीम के सहयोग से मुखबिर के बताये स्थान ग्राम पनिहार के हार में बने फार्म हाउस पर दबिस दी गई। दबिस के दौरान पुलिस टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति टाटा सफारी गाड़ी में शराब की पेटियां भरते हुए दिखे। संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें हमराही पुलिस बल की मदद से धरदबोचा। टाटा सफारी गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 10 पेटी देशी शराब मसाला की मिली जिन्हे विविधवत जप्त किया गया। संदिग्ध व्यक्ति जिस कमरे से अवैध शराब को वाहन में लोड कर रहे थे उस कमरे की तलाशी लेने पर काफी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने का वारदाना मिला। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम को कुल 194 पेटी देशी शराब प्लेन व मसाला कीमती लगभग 09 लाख रूपये की बरामद की गई इसके अलावा शराब पैकिंग का वारदाना कीमती 03 लाख रूपये का तथा एक टाटा सफारी गाड़ी जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त शराब के संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि पंचायत चुनाव के लिय ओ.पी. से अवैध शराब बनाई जा रही थी तथा फार्म मालिक फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ थाना पनिहार में अप०कo 182/21 धारा 34 (2) 49ए आवकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


जप्त मशरूका :- टाटा सफारी से 10 पेटी देशी मदिरा मसाला, कमरे की तलाशी में देशी शराब प्लेन की 84 पेटी कुल 756 लीटर शराब, 100 पेटी देशी मदिरा मसाला कुल 900 लीटर शराब, कुल कुल पेटिया 194 कुल शराब 1746 लीटर कीमती लगभग नौ लाख रूपये की जप्त की गई। दो वार्टर पैक करने की लोहे की मशीन, प्लास्टिक के सफेद रंग के खाली क्वार्टरों से भरे हुए 20 क्वार्टरों करने के खाली कार्टून के 40 बंडल, क्वार्टरों पर चिपकाने वाले रैपर नीले रंग के लगभग 1000 लाल मसाला हार्टरों पर चिपकाने वाले रैपर जिन पर हिन्दी में देवी मंदिरा मसाला लिखा है आदि सम्पूर्ण सामग्री की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।


सराहनीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी काईम ब्रांच निरीक्षक श्री दामोदर गुप्ता, उप निरी० श्री नरेन्द्र सिसौदिया, प्र०आर० भगवती सोलंकी, आर० रामवीर, रणवीर, गौरव, नवीन पाराशर, संतोष वर्मा, आकाश पाण्डे एवं थाना प्रभारी पनिहार उप निरी प्रवीण कुमार शर्मा, प्र०आर० धर्मेन्द्र आर संदीप पाण्डे, रविन्द्र जादौन, बृजेश की सराहनीय भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं