ग्वालियर के थाना गोला का मंदिर क्षेत्र में खेलते-खेलते घर से निकलकर रास्ता भटका 03 वर्षीय बालक , डायल-100/112 सेवा ने परिजन से मिलाया
ग्वालियर:-दिनाँक – 07 दिसम्बर 2021
ग्वालियर के थाना गोला का मंदिर क्षेत्र गली नंबर तीन में एक 03 वर्षीय बालक मिला है जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। कॉलर ने दिनाँक 07-12-2021 को डायल 100/112 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल ग्वालियर जिले की डायल-100/112 वाहन क्र.25 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100/112 एफ.आर.व्ही. मे तैनात प्रधान आरक्षक इंद्रपाल सिंह तोमर और पायलेट हरिराम शाक्य द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बालक पीयूष किरार पुत्र अजय किरार को संरक्षण मे लेकर आस-पास परिजन की तलाश की एवं आस पास की कॉलोनी में पूछताछ और प्रसारण करने पर बच्चे के परिजन की जानकारी मिली। जिन्हे बच्चे द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया । परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार बालक पीयूष किरार पुत्र अजय किरार निवासी अशोक कॉलोनी थाटीपुर जिला ग्वालियर खेलते खेलते घर की राह भटक गया था ।
Post a Comment