कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने पहुँच मार्ग का भूमि पूजन किया
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को हरदा जिले के ग्राम कड़ोला उबारी पहुँचकर वहाँ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत निर्मित होने वाली ग्रेवल रोड़ के निर्माण कार्य का भूमि पूजन का शुभारम्भ किया। लगभग 2 कि.मी. लम्बी निर्मित होने वाली यह सड़क खण्डवा रोड़ से मुख्य नहर तक निर्मित होगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस रोड़ के बन जाने से क्षेत्र के किसानों को उनके खेत तक आने जाने में काफी सुविधा होगी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है। उन्होने कहा कि खेती को लाभ का धन्धा बनाने के लिये सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने तथा फसल लागत कम करने के लिये कई निर्णय लिये है। सरकार के निर्णयों से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरी है।
Post a Comment