Header Ads

test

क्षय रोग को छुपायें नहीं बल्कि उसकी जाँच कराकर उपचार कराएं -कलेक्टर श्री गुप्ता

जिला टीबी फोरम की बैठक सम्पन्न

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-





 डिस्ट्रिक्ट टीबी फोरम की बैठक कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने नोडल अधिकारी क्षय नियंत्रण कार्यक्रम से कहा कि क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं तथा नागरिकों को इस बात के लिये जागरूक करें कि वे क्षय रोग के लक्षणों को छुपायें नहीं बल्कि उसकी जाँ कराकर विधिवत उपचार कराएं। उन्होने कहा कि क्षय रोग अब लाइलाज नहीं है। इसका उपचार आसानी से हो सकता है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि टीबी फोरम की अगली बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र तथा महाविद्यालयों के प्राचार्यो को भी बुलाया जाए ताकि स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के माध्यम से टीबी उन्मूलन के संबंध में प्रचार-प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा सकें। उन्होने बैठक में उपस्थित रेल्वे के डॉक्टर को निर्देश दिये कि रेल्वे स्टेशन पर आने जाने वाली सवारियों से कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में पूछताछ करें तथा जिन्होने टीका नहीं लगवाना बताया हो, उनका वहीं पर टीका लगवाने की व्यवस्था करें।

बैठक में नोडल अधिकारी क्षय उन्मूलन कार्यक्रम ने बताया कि क्षय रोग के प्रमुख लक्षणों में 15 दिन से अधिक खांसी होना, लगातार वजन कम होना, शाम के समय बुखार आना एवं पसीना आना शामिल है। उन्होने कहा कि जिन लोगों को ये लक्षण अनुभव होते है, उन्हें क्षय रोग की तत्काल जाँच कराकर जिला अस्पताल में विधिवत उपचार शुरू कराना चाहिए। उन्होने बताया कि पहले टीबी रोग की पहचान के लिये खखार की जाँच की जाती थी, आजकल रक्त की जाँच से भी टीबी का पता प्रारंभिक स्तर पर ही लगाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं