वन ग्राम सिंघनपुर में बच्चो को दे रहे है खेल व आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट
टिमरनी :-
तिनका सामाजिक संस्था अपनी इस पहल से हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल व आत्मरक्षा के माध्यम से समाज मे बदलाव की ओर एक कदम बढ़ा रही है। तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व हरदा जिले के मुख्य कराटे प्रशिक्षिक रितेश तिवारी ने बताया कि रविवार शाम की ग्राम सिंघनपुर में खेल कराटे व आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें रहटगांव कराटे प्रशिक्षक अनीश कहार, राधिका गौर, जतिन राजगिरे, विनोद निहाल,स्वाति गौर, चंचल गौर और उनकी टीम ने हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया जिसे देख ग्रामीड आश्चर्य चकित हो गए बही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहटगांव थाना प्रभारी महोदय मनोज उइके, ब्रजेश बड़कुल, रामकृष्ण गुजरे उपस्थित रहे उन्होंने बच्चो को खेल के लिए प्रेरित किए साथ ही जिले की हर लड़की को कराटे खेल से जुड़ने का आग्रह भी किया बही अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी मना मंडलेकर द्वारा बालक बालिकाओ को खेल व शिक्षा का महत्व बताते हुए एक दूसरे की मदद कर आगे बढ़ने की बात की गई साथ लैंगिक समानता, एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी प्रदान की गई बता दे यह प्रशिक्षण कन्हैया बिल्लोरे द्वारा ग्राम में दिलाया जा रहा है । इसी अवसर पर ग्राम सरपंच सिंघनपुर देवेंद्र चौरसिया, गुरुदयाल शर्मा, रामावतार बिल्लोरे, वनवारी कुलहारे,दसरथ वर्मा, रामचंद्र चौरसिया, एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीड जन उपस्थित रहे।
Post a Comment