ज्वार, बाजरा व धान उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की कलेक्टर श्री गुप्ता ने
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले में ज्वार, बाजरा व धान उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित बैठक में कहा कि शासन के निर्देश अनुसार इस वर्ष समर्थन मूल्य का भुगतान किसानों के आधार नम्बर से लिंक बैंक एकाउन्ट में ही किया जाना है अतः सभी किसानों को इस बात की समझाईश दी जाए कि फसल पंजीयन के समय उन्होने जो मोबाईल नम्बर दर्ज कराया है, वही नम्बर उनके आधार नम्बर से लिंक करा लें ताकि फसल के समर्थन मूल्य का भुगतान उनके खाते में सीधे जमा हो सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री पेन्ड्रो, मण्डी सचिव श्री संजय श्रीवास्तव, सहायक पंजीयक सहकारी समिति सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
दो केन्द्रों पर होगी ज्वार बाजरा की खरीदी
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री पेन्ड्रो ने बैठक में बताया कि इस वर्ष ज्वार व बाजरा फसल का उपार्जन 22 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक किया जाएगा। ज्वार हाइब्रिड का समर्थन मूल्य 2738 रूपये प्रति क्विंटल तथा ज्वार मालदंडी का समर्थन मूल्य 2758 रूपये प्रति क्विंटल है। जिले में कुल 162 किसानों ने ज्वार व बाजरा उपार्जन के लिये पंजीयन कराया है। यह उपार्जन कुल 2 केन्द्रों पर किया जाएगा, जिनमें सेवा सहकारी समिति अबगांवखुर्द तथा सिद्धि विनायक वेयर हाउस अतरसमां शामिल है।
तीन केन्द्रों पर होगी धान की खरीदी
इसके अलावा समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 29 नवम्बर से 15 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। धान ग्रेड ए का समर्थन मूल्य 1960 रूपये प्रति क्विंटल तथा धान कॉमन का समर्थन मूल्य 1940 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। धान उपार्जन के लिये कुल 3 केन्द्र बनाये गये है। इन तीन केन्द्रों में सेवा सहकारी समिति अबगांवखुर्द द्वारा सिद्धि विनायक वेयर हाउस अतरसमां में उपार्जन किया जाएगा। इसी तरह सेवा सहकारी समिति तजपुरा द्वारा गीताजी वेयरहाउस सामरधा में तथा सेवा सहकारी समिति सोडलपुर द्वारा काव्या वेयरहाउस भायली में उपार्जन किया जाएगा।
Post a Comment