Header Ads

test

जीवाजी क्लब ने किया दिवाली मिलन, बम्पर हाउजी मे दस लाख रुपय के उपर के उपहार बाँटे

 ग्वालियर:-




 जीवाजी क्लब ग्वालियर द्वारा जीवाजी क्लब के सदस्यों और उनके परिवारजनो के लिये दिवाली मिलन समारोह मे बम्पर हाउजी का आयोजन किया गया। जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरूण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि चूँकि यह जीवाजी क्लब के अत्यंत महत्वपूर्ण इवेंट है जो हर साल दिवाली के बाद आयोजित किया जाता रहा है, पिछले साल कोरोना के कारण आयोजन नही किया गया था, इस कारण आयोजन कि तैयारी उन्होंने एक माह पूर्व से ही शुरु कर दी थी। इस आयोजन के मुख्य अतिथि राजेश दंदोतिया (अपर पुलिस अधीक्षक) रहे, जिन्होने सभी को शुभकाम्नाए दी।


जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरूण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में लगभग 2000 लोगों ने शिर्कत करते हुऐ कार्यक्रम को सफल बनया। बम्पर हाउजी में लगभग 10 लाख रुपय के गिफ्ट एवं पुरुस्कार का वितरण किया गया। सभी सदस्यो को दो टिकट लेने पर एक निश्चित आकर्षक उपहार भी दिया गया, साथ ही लजीज व्यंजन, चाट, पिज्जा हट, बरिस्ता कॉफी, दिल्ली दरबार, पेप्पेर स्ट्रीट आदि जानेमाने रेस्तौरेंट के स्टाल ने आयोजन मे चार चांद लगा दिये।


जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरूण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बम्पर हाउजी के प्रथम पुरुस्कार की राशी 2,25,000 रुपय संयुक्त रूप से मोना ढींगरा, जीतूं गोयल एवं रवि अग्रवाल ने जीता, दूसरा पुरुस्कार जिसकी राशी 1,00,000 रुपय थी ऊसे संयुक्त रूप से ज़ुबेर खान, सजल गर्ग, मोनिका गुप्ता, रिया तिवारी, मोहन गर्ग, हर्ष ने जीता, तीसरा पुरुस्कार जिसकी राशी 50,000 रुपय थी उसको संयुक्त रूप से तान्या मिद्धा, वर्षा नागपाल, श्रीमती सोढी, प्रिया शर्मा, दिव्या मित्तल ने जीता, चौथा पुरुस्कार जिसकी राशी 25,000 रुपय थी उसको संयुक्त रूप से गौरव, केतन, क़रिश्मा, कव्या, हरीश, गजेन्द्र, क्रिश, धीरज, प्राची, शुभ्ला गुप्ता ने जीता, पांच्वा पुरुस्कार जिसकी राशी 15,000 रुपय थी ऊसे संयुक्त रूप से संदीप माहेश्वरी, वदिक मित्तल ने जीता। इसके अलावा विभिन्न अन्य श्रेणी के कुल 1,20,000 रुपय के ईनाम राशी को भी बाँटा गयी, साथ ही 5,00,000 रुपय के 300 लकी ड्रा भी निकाले गये।


जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरूण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर हफ्ते जीवाजी क्लब मे जीवाजी क्लब के परिवारजन के लिये हाउजी का आयोजन किया जाता है तथा जिसे पूजा यादव, मनीषा खंडुजा, हेमेश दंदोतिया, मन्नू जैसिंघानी खिलाते है व उनको सम्मानित किया गया, साथ ही बम्पर हाउजी का संचालन अजय कपूर एवं रजत कुकरेजा के द्वारा किया गया।


जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरूण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समिति से उपाध्यक्ष श्री पुश्पेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, संयुक्त सचिव रवि बग्गा एवं कार्यकारिणी समिति से डॉ नीरज कौल, आयुष  जितेन्द्र जाजू, सुरेश खंडेलवाल, इंदर केसवानी, सिद्धार्थ जैन, धर्मेंद्र अग्रवाल, शुभम राईखेड़ा संजय झवर, हरीशचंद्र जैन, गॊरीशंकर मित्तल,मित्तल, लक्ष्मी नारायण शिवहरे संदीप गुप्ता, हरीश भोजवानी, नितिन बंसल, साथ ही पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुकरेजा, सुनिल खंडुजा, पूर्व सचिव रवि तिवारी, राजेन्द्र सेठ, राजीव जैन, आदि मौजूद थे, सभी ने आयोजन के सफलता पूर्वक आयोजन की तारीफ की।


जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरूण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सदस्य एवं अतिथिगण ने जिस प्रकार से हाउजी का आयोजन किया गया उसको सराहा। पूरे परिसर मे बडी़ एल.ई.डी के द्वारा लाइव कैमरा हाउजी बोर्ड पर रखा गया था तथा जिसकी गोटी को निकालने के लिये एक बॉलनुमा जाली जिसको घुमाने पर बॉल अटक कर नंबर निकल रहे थे जिसकी प्रशंसा सभी सदस्यों एवं अतिथिगण ने की जिससे पूरी पारदर्शिता के साथ बंपर हाउजी का आयोजन किया गया। बम्पर हाउजी आयोजन में जिसमे बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिलाए सभी ने  शिरकत की और दिल खोल के इस पारिवारिक मनोरंजन कार्यक्रम के साथ लुफ्त उठाये

कोई टिप्पणी नहीं