Header Ads

test

कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता रैली सम्पन्न

कोविड वैक्सीनेशन महाभियान 24 नवम्बर को

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-






 कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान 24 नवम्बर को पूरे प्रदेश में आयोजित होगा। इस महा अभियान के दिन अधिक से अधिक लोग कोविड वैक्सीन लगवाएं, इसके लिये नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को घण्टा घर चौराहे से जन जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस रैली में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, व्यापारी संघ के प्रतिनिधि भी शामिल थे। सभी लोगों ने बाजार में मौजूद दुकानदारों व ग्राहकों से कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जिन नागरिकों ने बताया कि उन्होने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, ऐसे लोगों को मौके पर ही उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण दल के माध्यम से टीका लगवाया गया। व्यापारी संगठन की तरफ से टीका लगवाने वाले कुछ लोगों को उपहार भी दिये गये और नागरिकों से 24 नवम्बर के महा अभियान में टीकाकरण कराने की अपील भी की।

कोई टिप्पणी नहीं