सरकारी योजनाओं का लाभ मिला तो बालाराम के परिवार में आई खुशहाली
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के परिवारों की भलाई के लिये अनेकों योजनाएं प्रारम्भ की है। इन योजनाओं का लाभ लेकर इन परिवारों के सदस्यों के जीवन में खुशहाली आई है। हरदा जिले के आदिवासी जनसंख्या बहुल ग्राम बोरी के कृषक श्री बालाराम पिता सालकराम को वन अधिकार अधिनियम के तहत 2.570 हेक्टर कृषि भूमि का हक अधिकार पत्र शासन द्वारा प्रदाय किया गया। पट्टा प्रदाय से पूर्व श्री बालाराम कृषि मजदूरी का भी कार्य कर परिवार का भरण पोषण करते रहे है। श्री बालाराम को वन अधिनियम के तहत हक अधिकार पत्र मिलने से वे जमीन के मालिक बने तो शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ भी उनके परिवार को मिलने लगा है।
श्री बालाराम को सरकार की उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन मिला है, जिससे उसकी पत्नि को खाना बनाने के दौरान होने वाले धुएं से तो मुक्ति मिली है साथ ही हर दिन लकड़ी लाने की समस्या से भी निजात मिली है। बालाराम को प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना का लाभ भी मिला है। इसके साथ ही बालाराम को आवास निर्माण के लिये भी सरकारी मदद मिली है। बालाराम ने एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना से सिंचाई के लिये विद्युत पम्प भी लगवा रखा है और साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्य विभाग द्वारा निःशुल्क राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री बालाराम ने वर्तमान में अपनी 2 हेक्टर कृषि भूमि पर चना बोया है। साथ ही वे शेष कृषि भूमि पर सब्जियों का उत्पादन कर रहे है, जिससे इन्हें प्रतिदिन आय प्राप्त हो रही है। बालाराम के दो पुत्र कॉलेज स्तर पर अपनी पढ़ाई कर रहे है, इन दोनों बालकों को आवास सहायता योजना एवं छात्रवृत्ति का लाभ भी मिल रहा है।
Post a Comment