Header Ads

test

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साईकिल रैली सम्पन्न हुई

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-




 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय जागरूकता अभियान तथा 9 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय हरदा में साईकिल रैली आयोजन किया गया। साईकिल रैली का शुभारम्भ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री योगेश दत्त शुक्ल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली जिला न्यायालय परिसर हरदा से प्रारंभ होकर चांडक चौक, घंण्टाघर, खेड़ीपुरा नाका, बायपास रोड़, बायपास हनुमान मंदिर, काली मंदिर होते हुये स्टेडियम पर सम्पन्न हुई।

रैली में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री योगेश दत्त शुक्ल, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक, श्री मनीष अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश कु. भावना साधौ, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री के.एन. सिंह एवं जिला न्यायाधीशगण श्री दिनेश कुमार दांगी व श्री राजेन्द्र कुमार दक्षणी, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर एवं सी.जे.एम. हरदा श्री पंकज जायसवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी, प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री एस.के. यादव, अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा साईकिल रैली में सक्रिय रूप से भाग लिया गया। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर ने बताया कि 9 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनसामान्य को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी देने एवं उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं