छिदगांव तमोली में चोर ट्रॉली चोर ले गए
आसपास के क्षेत्र में चोरो का फल फूल रहा है आतंक
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
चोरों का आतंक छिदगांव तमोली में रविवार के दरमियान रात में किसान के खले में खड़ी नीले रंग कि ट्रॉली चोर ले गए सुबह इस संबंध में पुलिस थाना रहटगांव में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया दो दिन वित गए ट्रॉली का पता नही चल सका है चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है । विगत वर्ष भी गांव के एक किसान के घर से चोर ने रात में दो बोरे से अधिक गेंहू चोर ले गए । जिसका मामला छः लोगो के खिलाफ कोर्ट तक पहुंचा । कई बार गांव कि मिडिल स्कूल में से बच्चों को मिलने वाला भोजन में से खाधान्न सामग्री तेल शक्कर गेंहू चावल गैस टँकी चोर लेगे इन दिनों छिदगांव तमोली सहित आसपास के गाँव मे चोर लोगो के घर से देर रात को चीजो को चोर कर घटना को अंजाम दे रहे हैं । इसी सफ्ताह में छिदगांव तमोली के करीबी गांव कनगाव में भी चोर ने ट्रेक्टर में से ध्वनि यंत्र डेक चुरा ले गए । बताया जा रहा है कि चोरी करने के दौरान एक चोर ग्रामीणों के चुंगल में फस गए जिसे पुलिस के हवाले किया गया । तीन चोर पुलिस के गिरफ्त से दूर है । आसपास के क्षेत्र में चोर कई सालो से चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं । जिसका मामाला थाने तक पहुंचता है । इसके बाबजूद चोरो के होशले बुलंद होते जा रहे है । बेख़ौफ़ चोर घटना को अंजाम दे रहे है । ग्रामीण रातो में जाग कर चीजो की हिफाजत कर रहे है ।
Post a Comment