तिनका सामाजिक संस्था के कराटे खिलाड़ीयो ने संविधान दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई
हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट
हरदा(टिमरनी):- तिनका सामाजिक के मार्गदर्शन में ग्रामीण बच्चों को निशुल्क आत्मरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है । तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर ,सिराली,बंधीमुहाडिया,रामपुरा टिमरनी कि छिदगांव तमोली इन कराटे क्लास में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमे प्रथम स्थान पर दीपिका कोगे द्वितीय स्थान पर राधिका कोगे, तृतीय स्थान पर संतोषी लाखोरे रही टिमरनी से प्रथम स्थान जयश्री पाचोरे द्वितीय स्थान श्रीति गर्ग तृतीय स्थान हितेशी बंशल इन विजेता खिलाड़ीयो को पुरुस्कार मे कॉपी पेन देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता में कराटे कोच शालनी चौहान ने बच्चों को संविधान के बारे विस्तार पूर्वक समझाया गया । इस मौके पर अनिल मल्हारे, शीतल तांबूलकर उपस्थित रहे ।
Post a Comment