Header Ads

test

दूरस्थ गांव में ही वेक्सीनेशन की सुविधा मिली तो आदिवासी खुशी से नाच उठे

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-





ढोलक की थाप पर नाचते गाते आदिवासियों का यह दृश्य किसी विवाह समारोह का नही है, बल्कि यह वीडियो है, हरदा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर बसे आदिवासी बहुल गांव सुंदरपानी का। जहाँ वैक्सीन का दूसरा डोज लगने की खुशी आदिवासी भाई बहनों ने पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य कर मनायी। बुधवार को आदिवासी गांव में कोविड वैक्सीनेशन की दिनभर धूम रही। इस मौके पर वैक्सीन के प्रति आदिवासी ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाने के लिए जिले के कलेक्टर संजय गुप्ता और क्षेत्र के विधायक संजय शाह भी सुंदरपानी गाँव पहुँचे थे। दिनभर में 100 से अधिक जनजातीय बंधुओं ने स्वेच्छा से कोरोना से बचाव का टीका लगवाया।

कोई टिप्पणी नहीं