ग्राम पंचायत खमलाय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर के निर्देशन में व्यवहार न्यायालय खिरकिया न्यायाधीश श्रीमती कला भम्मरकर की उपस्थिती मेें बुधवार को ग्राम खमलाय तहसील खिरकिया जिला हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती कला भम्मरकर ने मानव अधिकार, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अधिकार एवं मोटर व्हीकल एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, गुड टच बैड टच, शिक्षा का अधिकार, घरेलु हिंसा, मानव अधिकार, पाक्सो एक्ट, माता -पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 आदि के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता श्री लवकेश खण्डेल द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं तथा लोक अदालत एवं मध्यस्थता योजना की जानकारी दी गई। शिविर में विद्यालय प्राचार्य श्री गुलाबदास नायरे, पीएलव्ही मुकेश कुम्हारे एवं अजय मंडलेकर एवं सरपंच श्री रामचन्द्र तोमर, सचिव श्रीमती दगडई बाई एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment