टिमरनी खिलाड़ियों को मोटिवेट करने पहुचे महेंद्र दोगने एम डी मोटिवेशन
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
तिनका सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित संडे स्पेशल कोचेस ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया जो हर माह किया जाता है । इस माह प्रशिक्षकों को महेन्द्र दोगने ने अपने कैरिएर को लेकर अलग अलग गतिविधियों के माध्यम प्रेरित किया । कोच रितेश तिवारी ने बताया कि प्रोग्राम सुबह 10 बजे से आयोजित हुआ । जिसमें सभी कराटे प्रशिक्षकों को संविधान के मौलिक अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी बही संविधान के अधिकारो व कर्तव्यों को अपनी जीवन मे उतारने के लिए प्रेरित किया गया । इस कार्यक्रम में हरदा जिले के 40 गाँव के प्रशिक्षिको के साथ भोपाल, होशगाबाद, सोहागपुर के तिनका के प्रशिक्षक शामिल हुए । इस दौरान बच्चो का बेल्ट एग्जाम लिया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक सतीश शुक्ला , कन्हैया बिल्लोरे, कराटे प्रशिक्षकों के साथ कई खिलाड़ी उपस्थित रहे ।
Post a Comment