Header Ads

test

टीकाकरण महा अभियान में जिले के इन 99 केन्द्रों पर होगा वेक्सीनेशन

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-




 जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जे.एस. कुशवाहा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 10 नवम्बर को 99 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड वेक्सीनेशन किया जाएगा, जिसमें हरदा शहर के 12, विकासखण्ड टिमरनी में 33, स्वास्थ्य विभाग के विकासखण्ड हंडिया में 22 तथा विकासखण्ड खिरकिया में 32 टीकाकरण केन्द्र शामिल है। हरदा शहर में कृषि उपज मण्डी, जैसानी चौक, नगर पालिका कार्यालय, जिला चिकित्सालय तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालनगर में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इसके अलावा शहर के वार्ड नम्बर 28 के ऑगनवाडी केन्द्र क्र. 59, वार्ड नम्बर 22 के ऑगनवाडी केन्द्र क्र 43, वार्ड नम्बर 8 के ऑगनवाडी केन्द्र क्र. 18, वार्ड नम्बर 14 वार्ड नम्बर 17 के ऑगनवाडी केन्द्र क्र. 7, वार्ड नम्बर 1, वार्ड नम्बर 35 में भी टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इन सभी केन्द्रों पर वेक्सीनेटर, वेरीफायर व ऑब्जर्वर के रूप में कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुशवाहा ने बताया कि विकासखण्ड टिमरनी के जिन केन्द्रों पर टीकाकरण होगा, उनमें नीलामी हॉल डिपो वन विभाग टिमरनी, कृषि उपज मण्डी टिमरनी, आँगनवाड़ी वार्ड नं. 2 पोखरनी रोड़ टिमरनी, ग्राम पंचायत करताना, शासकीय प्राथमिक शाला रूंदलाय, ग्राम पंचायत गाड़ामोड़ कला, शासकीय प्राथमिक शाला नयागाँव, ग्राम पंचायत तजपुरा, ग्राम पंचायत छीपानेर, शासकीय प्राथमिक शाला पोखरनी, ग्राम पंचायत भवरास, ग्राम पंचायत खिड़कीवाला, ग्राम पंचायत निमाचाखुर्द, ग्राम पंचायत बघवाड़, ग्राम पंचायत छिदगांवमेल, ग्राम पंचायत धौलपुर कला, ग्राम पंचायत सोडलपुर, ग्राम पंचायत टेमागांव, ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत भादुगांव, ग्राम पंचायत आलमपुर, शासकीय प्राथमिक शाला फुलडी, शासकीय प्राथमिक शाला मनियाखेड़ी, सामुदायिक भवन शीतला माता मंदिर के पास रहटगांव, ग्राम पंचायत नजरपुरा, ग्राम पंचायत झाड़बीड़ा, ग्राम पंचायत कासरनी, ग्राम पंचायत छिदगांव तमोली, ग्राम पंचायत टेमरूबहार, ग्राम पंचायत बांसपानी, ग्राम पंचायत पटियाकुआ, ग्राम पंचायत डेगा में कोविशील्ड वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी व स्वास्थ्य केन्द्र रहटगांव में कोवैक्सीन का प्रथम व द्वितीय डोज लगाया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के हंडिया ब्लॉक के जिन केन्द्रों पर टीकाकरण होगा उनमें हंडिया, सुखरास, रातातलाई, बिछौला, रिजगांव व झाड़पा के ग्राम पंचायत भवन शामिल है। इसके अलावा नयापुरा, कोलवा, अबगांवकला, गहाल, बुंदड़ा के शाला भवन में, खेड़ा, भुन्नास, मगरधा, पलासनेर, हीरापुर, खामापड़वा, कमताड़ा के उपस्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इसी तरह रन्हाईकला, सोनतलाई व मसनगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व आंगनवाड़ी केन्द्र नीलबड़ में भी टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है।

खिरकिया शहर के वार्ड क्रमांक 1, 2, 13 व वार्ड क्र. 8 आनन्द नगर के आंगनवाड़ी केन्द्र, बालिका छात्रावास वार्ड क्रमांक 7 में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इसके अलावा आंगनवाड़ी केन्द्र देवपुर, लोधियाखेड़ी, हरीपुरा, पहटकला, कालधड़, हीवाला, सक्तापुर, नीमसराय, कुम्भीखेड़ा, सोमगांवकला, दीपगांवकला, कानपुरा, जयमलपुरा, रामटैक रैयत, अजरूदमाल, मक्तापुर, सांवलखेड़ा, रामपुरा, रहटाकलां, लोलांगरा, फुटबाल, पिपलपानी, बेड़ियाकला पिपल्या खुदिया, रिछाड़िया व पटाल्दा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में कोवीशील्ड टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली में कोवेक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं