Header Ads

test

राजीव आवास योजना के शेष 9 हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से किया आवास का आवंटन

 ग्वालियर दिनांक 11 नवंबर 2021-:-




नगर निगम ग्वालियर की सम्पदा शाखा द्वारा आज गुरुवार को राजीव आवास योजना के तहत पूर्व में आवेदन करने वाले 9 हितग्राही शेष थे, उन्हें आज लॉटरी के माध्यम से विभिन्न पैकेज में आवासों का आवंटन किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी सम्पदा सेल श्री अरविंद चतुर्वेदी, शाखा प्रभारी श्री सुरेन्द्र जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

        उल्लेखनीय है कि कमजोर वर्गों के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा राजीव आवास योजना के तहत महलगांव पहाडी, शर्मा फार्म नम्बर 1 एवं 2 में आवासों का निर्माण किया गया है जिसका आवंटन पात्रतानुसार पात्र हितग्राहियों को किया गया। आवेदन करने वाले शेष हितग्राहियों में 9 हितग्राहियों को आज लॉटरी के माध्यम से उक्त तीनों पैकेज महलगांव पहाडी, शर्मा फार्म नम्बर 1 एवं 2 में आवासों का आवंटन किया गया।   


कोई टिप्पणी नहीं