सर्व ब्राह्मण समाज का 30 जनवरी को आयोजित होगा राज्य स्तरीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन।
परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न।
शिवपुरी-:
सर्व ब्राह्मण समाज का राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन 30 जनवरी को शिवपुरी में आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर ब्राह्मण समाज की बैठक होटल बनस्थली में संपन्न हुई।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समिति के अध्यक्ष राम जी व्यास, संयोजक राजेंद्र पिपलौदा, सह संयोजक महेश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अरविंद सरैया ने संयुक्त रुप से बताया कि इस अवसर पर समाज के प्रतिभाऔ को सम्मानित करने के साथ-साथ ब्राह्मण समाज की पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।
बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज जी ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि हमारी प्राथमिकता समाज को संगठित कर समाज सुधार व समाज उत्थान होना चाहिए। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राम जी व्यास ने कहा कि हमें सभी प्रकार के पूर्वाग्रह छोड़कर समाज के विकास के लिए तत्पर रहना चाहिए । कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र पिपलौदा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पांडे, राम कुमार भार्गव, उमेश भारद्वाज, अरविंद सरैया, लालू शर्मा, श्रीमती सुगंधा शर्मा एवं श्रीमती शोभा शर्मा ने भी अपने विचार व अनुभव साझा किए। तत्पश्चात विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीयन स्मारिका व कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ।आगे की जानकारी में समिति के कोषाध्यक्ष अरुण भार्गव, कमल उपाध्याय एवं अरुण शर्मा व श्रीमती विजयलक्ष्मी मुडौतिया ने बताया कि शीघ्र ही परिचय सम्मेलन हेतु पूर्ण समिति का गठन कर पूर्ण दायित्व विप्र बंधुओं को सौंपे जाएंगे।ब्राह्मण समाज के ऐसे युवक-युवती जो विवाह योग्य हैं उनका पंजीयन समिति द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। कार्यक्रम का श्रेष्ठ संचालन महावीर मुदगल के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर द्वारिका प्रसाद मिश्रा, लक्ष्मीनारायण भार्गव, संजय शर्मा, राजू शर्मा पिपरघार ,अरविंद समाधिया ,योगेश खैमरिया, युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र भारद्वाज, अरविंद शर्मा ,सुनील उपाध्याय, महेंद्र शर्मा, गोपाल जैमिनी, पवन भार्गव पत्रकार, राम लखन मुडौतिया, दीपक राजोरिया, संतोष शर्मा, नरेश शर्मा, राज बिहारी शर्मा ,राजकुमार शर्मा, राकेश शर्मा, दीपक शर्मा ,गौतम शर्मा, दीपक बागौदा, चंद्रेश शर्मा, संजय समाधिया, अतुल, घनश्याम, राजवीर एवं अंकित दांतरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post a Comment