Header Ads

test

293 उपभोक्ताओं से 227940 रुपए जलकर वसूला

ग्वालियर-:



 नगर निगम ग्वालियर द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए नवीन जल कनेक्शन एवं जल कर वसूली के लिए वार्ड वार शिविरों का आयोजन हो जा किया जा रहा है। शहर में मंगलवार को आयोजित शिविर में नागरिकों ने उत्साह दिखाया और बडी संख्या में उपस्थित होकर नवीन जल कनेक्शन स्वीकृत कराए तथा अपने अवैध कनेक्शन को वैध कराया। 

       नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशानुसार आमजनों की सुविधा एवं जलकर वसूली के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने एवं अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही जलकर उपभोक्ताओं को नवीन जल कनेक्शन प्रदान करने के लिए सभी वार्डों में जलकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

        उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जल प्रदाय उपखंड मुरार के अंतर्गत 293 नागरिकों द्वारा 227940 रुपए जल कर के रूप में जमा किए गए एवं नवीन जल कनेक्शन प्रदाय हेतु वार्ड क्रमांक 28 के भीम नगर में कैंप लगाया गया कैंप के अंतर्गत 33 नवीन जल कनेक्शन स्वीकृत किए गए।

आज प्रातः जल प्रदाय के समय निरीक्षण में पाए गए जल पाइप लाइनों के साथ लिकेजों को दुरुस्त किया गया है जिनके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 एफएम सेक्टर दीन दयाल नगर, वार्ड क्रमांक 2 व 3 में बाल्मीकि बस्ती, वार्ड क्रमांक 28 में कुबेर आश्रम, वार्ड क्रमांक 22 में गोदाम बस्ती, वार्ड क्रमांक 26 में शिवहरे कॉलोनी एवं गोविंदपुरी स्थित जल पाइप लाइनों के लीकेज ठीक किए गए इसके अतिरिक्त जल प्रदाय को उचित दबाव देने हेतु गोदाम बस्ती में एक नवीन स्लूस वाल्व को स्थापित किया गया


कोई टिप्पणी नहीं