Header Ads

test

तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी ने ग्रामीण बच्चो के साथ 20 ग्राम में मनाई दिलो की दिवाली

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-




 आलमपुर 3 नवम्बर को तिनका सामाजिक संस्था द्वारा ग्राम आलमपुर में दिलो की दिवाली मनाई गई जिसमें टिमरनी कराटे क्लास के बच्चो ने ग्रामीण बच्चो  के लिए कपड़े जूते , स्वेटर्स, बुक ,कॉपी पेन व अन्य शिक्षण सामग्री के साथ ही उपयोग की बस्तुएं दान की गई  तिनका की पहल आओ हम सब मिलकर खुशियां बांटे तिनका के 20 ग्रामो में बच्चो को बुक्स स्वेटर्स स्कूल बैग मिठाईया सहित अन्य सामग्री कोई सम्मानीय बंधु डोनेट कर हमें सहयोग कर सकते हैं । तिनका सामाजिक संस्था पिछले 9 वर्षो से जरूरत मंद लोगो की मदद करती आ रही है, जो कपड़े, पटाखे, स्कूल बैग, चप्पल, स्कूल के जूते और अन्य जरूरत मंद वस्तुए लोगो को खिलाड़ियो के सहयोग से एकत्रित सामग्री का वितरण करती है, ताकि जरूरत मंद बच्चे भी हमारी और आप की तरह यह त्यौहार मना सके तिनका सामाजिक संस्था इस वर्ष भी 20 ग्रामों में यह कार्यक्रम करने जा रही है जहां पर मिठाइयां और आतिशबाजी के साथ यह कार्यक्रम किया जाएगा यदि आप भी सहयोग करना चाहते हैं 



इस कार्यक्रम में तो कृपया संपर्क करें। इस कैंपियन के माध्यम से कई लोग इस दिलो की दीवाली से जुड़े और बच्चो के लिए मिठाइयां , पटाखे, स्कूल बैग आदि चीज़े  लेकर आलमपुर पहुँचे । यह दिलो की दीवाली 20 ग्रामो में मनाई जा रही है , अगर आप भी इसमें अपना सहयोग देना चाहते है तो आप तिनका की कराटे क्लासेज से सम्पर्क कर सकते है  इस कार्य मे समस्त कराटे खिलाड़ी पार्षद संदीप कैथवास , राम गुजरे , विजय संगुल्ले , कन्हैया बिलारे , एवं ग्रामीड जन उपस्थित रहे,

कोई टिप्पणी नहीं