पीएमईजीपी योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर 11 नवम्बर को
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत हरदा जिले में 11 नवम्बर को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निर्देशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग, म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में बैंकों के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये हरदा में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 11 नवम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, इन्दौर रोड़ हरदा में आयोजित होगा।
Post a Comment