Header Ads

test

पवन ने प्रधानमंत्री जी का माना आभार , हरदा के हंडिया आने का दिया निमंत्रण

 खुशियों की दास्तां

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-



प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत आबादी की भूमि पर हितग्राहियों को अभिलेख वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के 3 जिले हरदा , सीहोर एवं डिंडोरी के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हरदा जिले के हंडिया निवासी श्री पवन बरेठा से पूछा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत उन्हें प्रोपर्टी कार्ड कब प्राप्त हुआ,उन्हे उसके बाद बाद क्या क्या किया और इस अधिकार से उन्हे क्या क्या लाभ मिला। श्री पवन ने प्रधानमंत्री जी को बताया कि उन्हें अपनी भूमि पर अधिकार प्रमाण पत्र न होने से सदैव विवाद की स्थिति बनती थी। उनका पुश्तैनी मकान होने बावजूद भी हमेशा डर लगा रहता था। उन्हें अपनी चप्पल जूते की दुकान के संचालन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

पवन ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि अधिकार अभिलेख मिलने से उन्हें बैंक के माध्यम से 2 लाख 90 हजार का लोन प्राप्त हुआ है, जिससे उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए स्थाई दुकान की व्यवस्था की है । साथ ही दुकान में आवश्यक माल के भंडारण के साथ ही मकान भी बना रहें हैं। इससे उनका व्यवसाय भी दोगुना हो गया है अबे वें प्रति माह 10 से 15 हजार हजार रुपए कमा लेते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पवन से कहा कि वे डिजिटल लेन-देन भी सीखें, जिससे उनके व्यवसाय में और भी बढ़ोतरी होगी। श्री पवन ने उन्हें अपनी भूमि पर मालिकाना हक प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त किया और उन्हें हरदा जिले के निवासियों की ओर से हरदा और मां नर्मदा के नाभि स्थल हंडिया आने का निमंत्रण दिया।

कोई टिप्पणी नहीं