Header Ads

test

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा:-



प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को हरदा के नेहरू स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विकास कार्यो पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। इस फोटो प्रदर्शनी में स्वामित्व योजना की चरणबद्ध प्रक्रिया की गतिविधियों का रंगीन छायाचित्रों के माध्यम से बखूबी प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा प्रदर्शनी में हरदा जिले के दर्शनीय व पुरातात्विक महत्व के पर्यटन स्थलों के रंगीन फोटो, शतप्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन के लिये किये गये प्रयासों के रंगीन फोटो, एक जिला एक उत्पाद के तहत बाँस उत्पादन व बाँस से बने उत्पादों के आकर्षक फोटो प्रदर्शित किये गये। प्रदर्शनी में हरदा जिले में ड्यूरम गेहूँ उत्पादन, गेहूँ से बने उत्पाद, मूंग उत्पादन, अतिवर्षा के दौरान हरदा में गत दिनों हुए रेस्क्यू ऑपरेशन, आँगनवाड़ियों में लगे सौलर लाइट व पंखे का प्रदर्शन भी बेहतर ढंग से किया गया।

इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, वन मंत्री डॉ. विजय शाह, राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, सांसद श्री डी.डी. उइके जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल, विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, अपर आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री आर.पी.एस. जादौन, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल सहित अन्य अतिथि भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं