युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतर रहे रघु भैया - विपिन गुप्ता
आदिवासी वस्ती में फल एवं वस्त्र वितरण कर मनाया रघु भैया का जन्मदिन
करैरा( दिनारा )- केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे युवाओं में विशेष लोकप्रिय प्रवल प्रताप सिंह तोमर का जन्मदिन आज युवाओं ने द्वारा चक आदिवासी वस्ती में पहुंचकर फल एवं वस्त्र वितरण कर मनाया । विपिन गुप्ता एवं भाजयुमो महामंत्री अमित गुप्ता (नगरिया) ने बताया आज हम सभी युवाओं के चहेते एवं अपने सरल स्वभाव के चलते प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में अपनी पहचान बनाने वाले रघु भैया का जन्मदिन है। रघु भैया से लाखों युवा जुड़े हैं सभी युवाओं को वह अपना समझते हैं सबको सम्मान एवं समय देकर समस्याओं को सुनते हैं यही कारण की आज उनका नाम देश के सबसे चर्चित युवा नेताओं में उनका नाम आता है इसलिए हम हमारे लोकप्रिय रघु भैया का जन्मदिन आदिवासी वस्ती मनाते आए हैं । सभी युवाओं एवं ग्रामीणों ने रघु भैया को जन्मदिन की बधाई दी एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की । उपस्थित युवाओं में विपिन गुप्ता दिनारा, अमित नगरिया, उमंग गुप्ता सहित सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Post a Comment