सीएमओ नगरपालिका परिषद आंतरी द्वारा हिन्दू पर्व करवाचौथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हिंदू दलों ने सौंपा तहसीलदार डबरा एवं सिटी थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम अपराधिक मामला दर्ज करने का ज्ञापन।
डबरा:-
विश्व हिंदू परिषद जिला डबरा एवं बजरंग दल जिला डबरा द्वारा मुख्यमंत्रीव गृह मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम आंतरी सीएमओ द्वारा हिंदू त्यौहार करवा चौथ पर की गई टिप्पणी पर कार्यवाही करने को लेकर अपराधिक प्रकरण पंजीकृत करने के लिए ज्ञापन दिया गया।
हिंदू दलों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में आंतरी नगरपालिका परिषद सीएमओ शारिव खान द्वारा हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्यौहार करवा चौथ पर हिंदू महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी एवं करवा चौथ त्यौहार को मजाक बनाने वाली फेसबुक पोस्ट लिखा गया है कि *"विदेशी महिलाएं चांद पर जाके रिसर्च कर रही है, और भारत की महिलाएं चांद को देखकर अपने पति को रिचार्ज कर रही है",,* डालने पर साइबर क्राइम की धाराओं के अंतर्गत क्रिमिनल केस के अंतर्गत मामला दर्ज कराने के लिए तहसीलदार डबरा दीपक शुक्ला एवं थाना प्रभारी डबरा सुरेंद्र सिंह सिकरवार को शिकायती आवेदन देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के गृह जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के नाम ज्ञापन देकर उक्त मामले में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी दीपक भार्गव ने ऐसे लोगों के द्वारा की गई टिप्पणियों से आहत है जिससे समाज में वैमनस्यता एवं एक दूसरे के धर्म के प्रति आदर का भाव खत्म होता है संपूर्ण हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला डबरा आपसे अनुरोध करता है कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ साइबर क्राइम की धारा के अंतर्गत तुरंत मामला दर्ज कर इन्हें सीएमओ पद से निलंबित किया जाए
ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दीपक भार्गव जिला मंत्री प्रदीप राजावत नगर अध्यक्ष प्रभु सिंघल जिला कोषाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल बजरंग दल जिला संयोजक सचिन मारवाड़ी जिला प्रचार प्रमुख हिमांशु शर्मा जिला गौरक्षा प्रमुख गोलू बंसकार, गोलू पाल जिला सेवा प्रमुख संदीप सैनिक शिवम मुद्गल, सोनू जाटव योगेंद्र यादव निखिल पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Post a Comment