अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने तीन तस्करों को 20 लाख 50 हजार रूपये कीमत की 205 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर दिनांक 09.10.2021 :-
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी (भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है तथा ड्रग माफियाओं पर त्वरित कार्यवाही हेतु ग्वालियर पुलिस ने एक हेल्प लाईन नम्बर 7587613724 भी जारी किया है, जिस पर आम लोगों से प्रतिदन सूचनाएं प्राप्त हो रही है।
दिनांक 08.10. 2021 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को शहर के अलग-अलग क्षेत्र की दो सूचनाए जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले कुछ लोग शहर में मादक पदार्थ की बिक्री करने के लिये आने वाले हैं, जो कि विरासत पंजाब बाबा, नैनागिरि रोड पर तथा बरेठा पुल के पास अवैध मादक पदार्थ का सौदा करेंगे।
मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति० पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम / अपराध) श्री सतेन्द्र सिंह तोमर को काईम ब्रांच की एंटी ड्रग टीम को तत्काल अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाश को पकड़ने के लिये मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने हेतु निर्देश किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश तोमर एवं श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.10. 2021 को प्रभारी काईम ब्रांच उप निरी० विनोद शर्मा द्वारा मुखबिर के बताये स्थान विरासत पंजाब ढाबा, नैनागिरि रोड के पास काईम ब्रांच की एक टीम उप निरीक्षक सतीश सिंह यादव के नेतृत्व में भेजा गया।
पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति रमलेण्डर मोटर सायकिल लिये खड़ा हुआ दिखा, जो पुलिस टीम को देखकर मोटर सायकिल चालू कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन में मय मोटर सायकिल के जमीन पर गिर गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा धरदबोचा। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पजामा की दाहिनी जेब से सफेद रंग की पालीथिन मिली जिसमें 105 ग्राम स्मैक रखी हुई थी, जिसे विधिवत जप्त किया गया, अनुमानित कीमती 10 लाख 50 हजार रूपये है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ थाना काईम ब्रांच ग्वालियर में अप0 क० 87 / 21 धारा 8 / 21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
दिनांक 09.10.2021 को मुखबिर से प्राप्त दूसरी सूचना पर कार्यवाही करते हुए काईम ब्रांच की टीम द्वारा उप निरीक्षक नितिन छिल्लर के नेतृत्व में बेरठा पुल के पास दबिस देकर सिल्वर कलर की होण्डा अमेज कार में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को धरदबोचा। कार तथा दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर एक संदिग्ध व्यक्ति के पेंट की जेब से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसे विधिवत जप्त किया गया. जिसकी अनुमानित कीमती 10 लाख रुपये है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ थाना काईम ब्रांच ग्वालियर में अप0 0 88 / 21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूका + एक प्रकरण में जप्त स्मैक 105 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये तथा एक स्पलेण्डर मोटर सायकिल
* दूसरे प्रकरण में जप्त स्मैक 100 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 10 लाख रूपये तथा एक होण्डा अमेज कार। उक्त दोनों प्रकरणों में जप्त कुल स्मैक 205 ग्राम अनुमानित कीमत 20 लाख 50 हजार रूपये
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में प्रभारी काईम ब्रांच उप निरीक्षक विनोद शर्मा, काईम ब्रांच की प्रथम टीम- उप निरीक्षक सतीश सिंह यादव, प्राआर जितेन्द्र तोमर क०प्र०आर० रामबाबू सिंह, आरक्षक विद्याचरण शर्मा, रणवीर यादव, जितेन्द्र बरैया तथा काईम ब्रांच की द्वितीय टीम उप निरीक्षक नितिन छित्तर का०प्र०आर० जल सिंह सिकरवार आरक्षक गौरव आर्य अरुण पवैया, नवल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment