गांधीनगर मैं श्री राम लला मंदिर जल रही है मां की अखंड ज्योत
ग्वालियर:-
मां के दरबार में दिन भर लगा रहता है भक्तों का ताता, आसपास ही नहीं तू दूर दराज से भी लोग आते हैं मां के दर्शन करने के लिए।नवदुर्गा में विशेष कीर्तन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता है श्री राम लला मंदिर में
नवमी वाले दिन मैया के दरबार में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है सुबह 7:00 बजे से हवन का आयोजन ,11 बजे कन्या भोज भंडारा शाम को 5:00 बजे तक चलता है शाम को 6:00 बजे से महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन ,8:00 बजे महा आरती आयोजन किया जाता है उसके बाद विशेष अर्जियां मां के दरबार में लगाई जाती है। नवमी के दिन हलवा चने का प्रसाद महाआरती के बाद वितरण किया जाता है
यह मंदिर 70 वर्षों से अधिक प्राचीन गांधीनगर में स्थित है इस मंदिर का निर्माणसद्गुरु श्री रामलला जी महाराज द्वारा स्थापित कराया गया था उसके बाद वर्तमान में उनके नाती महंत श्री मनीष जी महाराज द्वारा ज्योतिष एवं मां की कृपा से समस्याओं का समाधान करते हैं।
Post a Comment