Header Ads

test

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश के 3 हजार गांवों के 1 लाख 70 हजार हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख किए वितरित

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाकर एक नया भारत गढ़ा है-मुख्यमंत्री श्री चौहान

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-




प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वामित्व योजना के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर सिंगल क्लिक द्वारा मध्यप्रदेश के 19 जिलों के 3000 ग्रामों में एक लाख 71 हजार हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना की जानकारी और योजना के लाभों से ग्रामीणों को अवगत भी कराया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वामित्व योजना से लाभान्वित हरदा जिले के हंडिया निवासी हितग्राही पवन बरेठा से चर्चा भी की। इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सीहोर की श्रीमती विनीता बाई व डिंडोरी के हितग्राही श्री प्रेमसिंह से भी लाईव संवाद किया। मध्यप्रदेश में 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक चलाए जा रहे ‘‘जनकल्याण और सुराज अभियान’’ के तहत हरदा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री गिरीराजसिंह, श्री धर्मेन्द्र प्रधान, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री विरेन्द्र कुमार, श्री प्रहलाद पटेल भी वर्चुअली शामिल हुए।

हरदा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री व हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, वन मंत्री डॉ. विजय शाह, राजस्व मंत्री श्री गोविन्दसिंह राजपूत, क्षेत्रिय सांसद श्री दुर्गादास उइके, टिमरनी विधायक श्री संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, श्री दर्शनसिंह चौधरी, श्रीमती माया नारोलिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कृषि मंत्री श्री पटेल को जन्मदिन की बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को 61 वे जन्म दिवस की बधाई दी। उन्होने कार्यक्रम में वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं

कोई टिप्पणी नहीं