महिला बाल विकास विभाग करैरा में हुए कार्यक्रम,
खेरा मोदी आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण हुआ
करैरा (शिवपुरी):-
महिला बाल विकास विभाग करैरा द्वारा शासन द्वारा योजनाओ के तहत लाडली योजना अंतर्गत छात्रबृत्ति प्रमाणपत्र,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अतर्गत प्रथम गर्भवती महिलाओं को राशि प्राप्ति प्रमाण पत्र एवम कुपोषित से सुपोषित हुए बच्चों के अभिभावकों को पोषण अधिकार पत्र का वितरण किया गया। ग्राम गणेशखेड़ा,सिरसौद, अमोलपठा,दिनारा,छितिपुर,डामरोन कला,अमोला क्र1, परागढ, बगरौदा, आवास में ऑगनवाडी केंद्रों पर पोषण बाटिका का लोकार्पण किया गया।
जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 21/9/21को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आंगनवाड़ी भवन एवम पोषण वाटिका के लोकर्पण किया गया।इस कार्यक्रम के अंर्तगत परियोजना करैरा में ऑगनवाडी भवन खेरामोदी का लोकार्पण सरपंच मीरा वाई के हाथों से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर, सुपरवाइजर राजप्रभा मौर्य व गीता जाटव, सचिव,सहायक सचिव,ऑगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका जयकुमारी जाटव,अर्चना लोधी ,कृष्णा परिहार एवम भगवती जाटव और अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Post a Comment