Header Ads

test

मदाखलत ने हटाए अवैध कटआउट, रोड पर खडे ठेले वालों का भेजा हाकर्सजोन

ग्वालियर 27 सितम्बर 2021ः-  




नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा शहर में सुगम यातायात एवं आमजनों की सुविधा तथा शहर सौंदर्यीकरण के लिए निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। निगम के दल द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों से चौराहों व बिजली के खम्बों पर लगे कटआउट हटाए गए तथा रोड पर खडे ठेले वालों का हटाकर हाकर्स जोन भिजवाया।


        नोडल अधिकारी श्री केशव सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री किशोर कान्याल के निर्देश पर निगम के मदाखलत अमले द्वारा निरंतर कार्यवाही कर शहर के सौंदर्यीकरण एवं आमजनों की सुविधा के लिए कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदाखलत अधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा अभियान चलाकर लक्ष्मीगंज एबी रोड, नेहरु पेट्रोल पम्प के आगे बने पंजाबी ढाबे के बाहर लश्कर ग्वालियर मुख्य मार्ग पर खड़े हाथ ठेले जो आवागमन मे बाधक थे, साथ ही आवागमन को अवरुद्ध कर रहे थे उन्हें मदाखलत दल हटवाया गया एवं आवागमन मार्ग सुगम कराया गया तथा ठेले वालों को हाकर्स जोन भिजवाया गया। इसके साथ ही गोल पहाड़िया तिराहा, पुलिस चौकी एबी् रोड से लक्ष्मीगंज एबी रोड, नेहरु पेट्रोल पम्प तक खम्बो पर लगे अवैध कटआउट एवं पोस्टर, बैनर आदि को मदाखलत दल द्वारा हटया गया।

        वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र ंिसह चौहान द्वारा विभिन्न प्रमुख मार्गों से खम्बो पर लगे अवैध कटआउट एवं पोस्टर, बैनर आदि हटवाए गए और सडक पर यातयात बाधित कर रहे ठेले वालों को हटाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं